विदेश मंत्री जयशंकर ने फ़लस्तीन के पीएम से की ताजा हालात पर बात

National

दोनों नेताओं ने एक दूसरे के संपर्क में बने रहने की बात कही. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बातचीत का जिक्र किया.

उन्होंने लिखा, ”फ़लस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह से बातचीत हुई. उन्होंने ग़जा और वेस्ट बैंक के हालात पर गंभीर चिंता जताई. मैंने फ़लस्तीन पर भारत के लंबे समय से चले आ रहे रुख का जिक्र किया. हम दोनों ने एक दूसरे से संपर्क में रहने का वादा किया.”

इससे पहले 12 अक्टूबर को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने फ़लस्तीन को लेकर भारत के रुख की जानकारी दी थी.

उन्होंने कहा था, ”भारत ने हमेशा से एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यावहारिक फ़लस्तीन की स्थापना के लिए सीधी बातचीत शुरू करने की हिमायत की है. ऐसा फ़लस्तीन जो सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के साथ इसराइल के साथ शांतिपूर्वक रह सके. भारत का ये रुख बरकरार है.”

अक्टूबर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़लस्तीनी अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत की थी और ग़ज़ा के अल अहली अस्पताल में मरने वालों के प्रति शोक जताया था.

Compiled: up18 News