श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने बताया: चूक के कारण हुए चेक बाउंस, भावना गलत नहीं

National

राम मंदिर निर्माण को लेकर चलाए गए निधि समर्पण अभियान में आए 22 करोड़ रुपए के 15000 चेक बाउंस हो गए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने इस बारे में कहा कि चेक देने वालों की भावना गलत नहीं है। उनसे कहीं न कहीं चूक हुई है। वो अयोध्या के सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के समापन पर बोल रहे थे।

महंत बोले, जहां पूरा देश दान दे रहा है, तो ये छोटी गलतियां

महंत गोविंद देव गिरि ने कहा, ‘चेक भरने में कई तरह की गलतियां हुई हैं। इनमें तारीख और अमाउंट लिखने में हुई गलतियों के अलावा कुछ चेक हस्ताक्षर नहीं मिलने से बाउंस हुए हैं। यह छोटी-मोटी चूक है। कभी-कभी श्रद्धालु चेक तो भेज देते हैं लेकिन गलतियों पर ध्यान नहीं देते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘ट्रस्ट चेक बाउंस होने को श्रद्धालुओं की गलत भावना नहीं मानता। राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से कोई जबरदस्ती नहीं की थी। कोई वसूली नहीं की थी। सभी लोगों ने अपनी इच्छा से दान दिया था। दान में 3500 करोड़ रुपए मिले हैं।’

समय पर गर्भगृह में स्थापित होंगे रामलला

महंत गोविंद देव गिरि ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि हम लोगों ने जो समय तय किया है, उसके अंदर रामलला को गर्भगृह में स्थापित कर देंगे। ट्रस्ट 67 एकड़ के विकास में जुटा है और उसके भीतर राम मंदिर बन रहा है। सरकार भी पूरे अयोध्या का विकास कराने में जुटी है।

उन्होंने आगे कहा, ‘अयोध्या में जो विकास और राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, यह एक-दूसरे के अनुरूप होने चाहिए। वैसा हो रहा है कि नहीं, इसलिए हम लोग बैठक में मंथन करते हैं। राम मंदिर परिसर में या अयोध्या में कोई चीज रिपीट नहीं होनी चाहिए। एक ही चीज का दो जगह निर्माण नहीं होना चाहिए।’

राम मंदिर ट्रस्ट को दान में अब तक मिले 3500 करोड़

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान में अब तक 3500 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रबंधक प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बाउंस चेक की अलग से रिपोर्ट तैयार हो रही है। बताया जा रहा है कि अयोध्या में रहने वाले दानदाताओं के सबसे ज्यादा 2 हजार चेक बाउंस हुए हैं।

-एजेंसियां