मौसम विभाग का पूर्वानुमान: यूपी में कल से एक्टिव होगा मानसून

Regional

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 18 जुलाई से मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है. इससे पहले शनिवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी के जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है.

गौरतलब है कि जून महीने के अंत में ही मॉनसून यूपी के सोनभद्र में प्रवेश कर गया था लेकिन इसके बाद उसकी सुस्त रफ़्तार की वजह से जितनी बारिश की उम्मीद थी, वह नहीं हो सकी. जिसकी वजह से प्रदेश के 56 जिलों में सूखे का अलर्ट भी जारी किया गया. अब उम्मीद जताई जा रही है कि देर से ही सही लेकिन अच्छी मानसूनी बारिश देखने को मिल सकती है.

-एजेंसी