पूर्वी भूमध्य सागर में अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच सैनिकों की मौत

INTERNATIONAL

इसराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका ने इस इलाक़े में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने लिखा, ”जिल और मैं, उन 5 अमेरिकी सैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त करता हूं, जिनकी मृत्यु भूमध्य सागर में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश होने से हुई.”

”हम उनके परिजनों और दोस्तों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जिन्होंने अपना एक अनमोल प्रियजन- उनकी आत्मा का एक टुकड़ा- खो दिया है. हमारा पूरा देश उनके दुःख में सहभागी है.”

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि हमारे सैनिक “हर दिन अपने देश के लिए अपना जीवन दांव पर लगा रहे हैं. हम आज और हर रोज़ अपने सभी शहीद योद्धाओं के परिजनों के लिए दुआ करते हैं.”

सेना के बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि इस हेलीकॉप्टर ने कहां से उड़ान भरी या यह दुर्घटना कहां हुई.
अमेरिका ने पिछले महीने दो विमान वाहक पोत के साथ कई छोटे जहाज़ों और लड़ाकू विमानों को पूर्वी भूमध्य सागर में तैनात कर दिया था.

इसराइल और ग़ज़ा के बीच युद्ध छिड़ने के बाद इनके पड़ोसियों को इस युद्ध में शामिल होने से रोकने के लिए अमेरिका ने यह तैनाती की है.

अमेरिका नहीं चाहता कि ईरान और लेबनान के हिजबुल्लाह इस युद्ध में फ़लस्तीन की ओर से शामिल हों.

Compiled: up18 News