यूपी: जालौन जिले में बरातियों से भरी बस अज्ञात वाहन से टकराकर पलटी, पांच की मौत, 17 घायल

Regional

उत्तर प्रदेश जालौन जिले के माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुरा के पास बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और 17 बराती घायल हो गए। हादसे के बाद बस के दोनों दरवाजे लॉक हो गए थे। पुलिस ने गैस कटर से बस की छत को काटकर अलग किया। इसके बाद घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र की है। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ।

जालौन जिले के थाना माधौगढ़ क्षेत्र के गोपालपुरा के पास किसी अज्ञात वाहन की बस से टक्कर हो गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी बीच किसी ने फोन से 112 पर सूचना दी, उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 17 घायलों को माधोगढ़ सीएचसी पहुंचाया। इनमें से पांच को डॉक्टर ने मृत घोषित कर कर दिया। गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची जालौन पुलिस ने घायलों को वहां से निकालकर सीएचसी माधौगढ़ पहुंचाया। रेंढर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मडैरा के रहने वाले मूलचरण पाल के दो पुत्र सुनील और प्रमोद पाल उर्फ पप्पू की शादी दूतावली रामपुरा के रहने वाले रामधनी की दोनों पुत्री संध्या और उपासना से तय हुई थी।जिनकी शादी होने के बाद बारात में शामिल होने आए गांव के लोग बस से वापिस जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है।

बस (MP 30 P 1127) गोपालपुरा के पास पहुंची थी, तभी सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची जालौन जिले की पुलिस ने कड़ी मशक्कत से बस मे फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। तत्काल इलाज के लिए माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसके बाद घायलों को आनन-फानन में उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कुलदीप सिंह (36) रघुनन्दन (46), सिरोभान (65), करन सिंह (34) और विकास (32) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य की हालत नाजुक होने पर उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।