अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति के चयन को दिया गया अंतिम रूप

National

अयोध्या: हिंदू धर्म में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि इस दिन सालों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे । श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम दौर में है। भारत सहित अन्य देश भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे ।

ऐसा माना जा रहा है की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन भी हो चुका है । केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया, “अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया है।

हमारे देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी।”

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय हो चुकी है. 15 जनवरी से 22 जनवरी तक कई अनुष्ठान होंगे । राम मंदिर में राम लला की मूर्ति स्थापना के लिए 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा, प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त रहेगा ।