गाजियाबाद: थर्माकोल फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Regional

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि आठ फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर रवाना किया गया है। तीन तरफ से बचाव-राहत कार्य किया जा रहा है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके बराबर में कई और फैक्ट्रियां हैं। उन तक आग को पहुंचने से रोकना भी बड़ा टास्क है। फैक्ट्री कर्मचारी फिलहाल बाहर निकल आए हैं।

कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में देखा जा रहा है। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। आग में काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि आठ फायर टेंडरों को मौके पर रवाना किया गया है। तीन तरफ से बचाव-राहत कार्य किया जा रहा है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके बराबर में कई और फैक्ट्रियां हैं। उन तक आग को पहुंचने से रोकना भी बड़ा टास्क है। फैक्टी कर्मचारी फिलहाल बाहर निकल आए हैं। बढ़ती आग को देखते हुए आसपास की दो फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है।

ACP अंशु जैन मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया, इस फैक्ट्री में गद्दे और थर्माकोल रखे हुए थे। आग लगने की क्या वजह रहीं, इसकी बाद में जांच होगी। फिलहाल हमारा फोकस आग बुझाने पर है। फायर फाइटर्स काम कर रहे हैं। अभी किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

तीन तरफ से पानी की बौछार

सूत्रों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से ये हादसा हुआ है। हालांकि अधिकारिक तौर पर आग के कारणों की रिपोर्ट बाद में आएगी। फिलहाल फायर फाइटर्स का पहला टास्क आग बुझाने पर है। वे फैक्ट्री का मुख्य गेट खोलकर अंदर दाखिल हो गए हैं और पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने में जुटे हैं। इसके अलावा बराबर वाली फैक्ट्रियों की छतों से भी पानी की बौछार चल रही है। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि थर्माकोल आग लगने के बाद प्लास्टिक बन जाती है, इस वजह से आग तेजी से भड़की है।

-एजेंसी