UNGA की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर

National

रूस और चीन के राष्ट्रपति इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने अपने विदेश मंत्रियों को इसमें शामिल होने के लिए भेजा है.

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी न्यूयॉर्क पहुंचे हैं.

डॉ. एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यूएनजीए के 77वें सत्र के प्रेसिडेंट साबा करोसी से मुलाक़ात की और कहा कि भारत इस बैठक के मुद्दों पर यूएनजीए का समर्थन करता है.

विदेश मंत्री ने कहा कि इस मुलाक़ात के दौरान बहुपक्षवाद के प्रति भारत की गहरी प्रतिबद्धता को दोहराया है.

एस जयशंकर ने इथियोपिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेमेके मेकोनन हसन से मुलाक़ात की.

इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में बेहतर आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में सर्बिया, क्यूबा, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, इंडोनेशिया, मिस्र, माल्टा, अल्बानिया, त्रिनिदाद और टोबैगो के विदेश मंत्रियों से भी मुलाक़ात की.

-एजेंसी