15 अगस्‍त तक फ्री रहेगी सभी स्‍मारक, पुरातत्‍व स्‍थल और संग्रहालयों में एंट्री

National

इस कड़ी में अब केंद्र सरकार ने लोगों को आजादी के इस पर्व से जोड़ने और उनमें देश प्रेम की भावना को और बढ़ाने के ल‍िए एक और बड़ा फैसला ल‍िया है. भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) की ओर से 15 अगस्‍त तक सभी स्‍मारक, पुरातत्‍व स्‍थल और संग्राहालयों आद‍ि को दर्शकों के ल‍िए फ्री करने का ऐलान क‍िया है।

एएसआई के स्‍मारक-2 न‍िदेशक डॉ. एन के पाठक की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर आदेश द‍िए गए हैं क‍ि 5 अगस्‍त से सभी स्‍मारक, पुरातत्‍व स्‍थल और संग्राहालयों आद‍ि को दर्शकों के अवलोकनार्थ पूरी तरह से फ्री क‍िया जा रहा है। इन स्‍थलों पर क‍िसी प्रकार का कोई शुल्‍क वसूल नहीं क‍िया जाएगा. इस संबंध में आदेश सभी क्षेत्रीय न‍िदेशकों और संबंध‍ितों को प्रेष‍ित कर द‍िए गए हैं।

-एजेंसी