19 नवंबर को सभी स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क, लेकिन ताजमहल की मुख्य गुम्बद का लगेगा टिकट

Regional

आगरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा 19 से 25 नवंबर तक मनाए जाने वाले विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर को ताजमहल समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। हालांकि, ताजमहल में मुख्य मकबरे पर 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू रहेगा।

ताजमहल में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब स्मारक में पर्यटकों को प्रवेश तो निःशुल्क मिलेगा, लेकिन मुख्य मकबरे पर जाने को उन्हें 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लेना होगा। इससे पूर्व जब भी ताजमहल में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क हुआ है तो पर्यटकों को 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट नहीं खरीदना पड़ा है।

विश्व धरोहर सप्ताह में 19 से 25 नवंबर तक स्मारकों में कार्यक्रम होंगे। इसकी शुरुआत 19 नवंबर को आगरा किला के दीवान-ए-आम में आयोजित कार्यक्रम से होगी और समापन समारोह फतेहपुर सीकरी के पंच महल में होगा। सप्ताह में स्वच्छता अभियान, ड्राइंग व पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिताएं होंगी।