नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पूरी

Politics

एजीएल में कितने डायरेक्टर हैं और उनकी कितनी हिस्सेदारी है?
एजीएल में आप किस पद पर थीं?
यंग इंडिया से आप कैसे जुड़ीं?
शेयर आपके नाम पर कैसे जबकि फंड कांग्रेस का है?
यंग इंडिया क्या काम करती है?
ऐजीएल का टेकओवर कब और कैसे?
एजीएल के शेयर किस आधार पर दिए गए?
एजीएल को दिया लोन बैलंस शीट में क्यों नहीं दिखाया गया ?

90 करोड़ का लोन देने का फैसला करने वाली बैठक में आप मौजूद थीं या नहीं?

कुल 3 दिन हुई पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी से 3 दिन पूछताछ की। इस दौरान सोनिया गांधी से यंग इंडिया से लेकर एजेएल को लेकर कई सवाल किए। सोनिया से बुधवार को करीब 4 घंटे तक पूछताछ चली। गौरतलब है कि नेशनल हेरल्ड मामले में ईडी ने राहुल गांधी से भी 50 घंटे से ज्यादा की पूछताछ की थी।

सोनिया से पूछताछ, कांग्रेस का सड़क पर हल्लाबोल

सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सांसदों और कार्यकर्ताओं ने संसद से लेकर सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को तो राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया था।

ईडी के पीएमएलए अधिकार पर सुप्रीम फैसला, स्वामी का कांग्रेस पर तंज

ईडी के पीएमएलए अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। स्वामी ने एक ट्वीट कर कहा कि PMLA पर सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट पी चिदंबरम आदि के लिए ऐसा है कि चिकेन खुद तलने के लिए आ गया। ईडी को यूपीए सरकार दौरान शक्तिशाली बनाया गया था।

-agency