भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार का दौर जारी, अब इस पोस्ट पर मचा घमासान

Politics

आरएसएस-बीजेपी पर निशाने साधते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस-बीजेपी के किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक-एक कदम बढ़ा रहे हैं।’ पोस्ट की गई तस्वीर में आरएसएस की ड्रेस में नीचे आग चलती दिखाई दे रही है और धुंआ उठ रहा है। तस्वीर पर लिखा है, ‘145 days more to go’

कांग्रेस इस ट्वीट को तुरंत हटाए

इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला। संबित पात्रा ने कहा, ‘यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो और आग लगाओ यात्रा है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया हो। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप देश में हिंसा चाहते हो? कांग्रेस को यह तस्वीर तुरंत हटा लेनी चाहिए।’

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है।

-एजेंसी