दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में ED की पूछताछ जारी

Politics

मनीष सिसोदिया साल 2021 में आई दिल्ली सरकार की शराब नीति से जुड़ी अनियमितताओं के मामले में बंद हैं.

गुरुवार को ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और बीआरएस से एमएलसी के. कविता को भी समन किया है.

26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ईडी ने बीते साल इस मामले में पहली चार्जशीट दायर की थी.

आप आदमी पार्टी और कई विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.

विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने विरोधियों का मुंह बंद करने के लिए कर रही है.

Compiled: up18 News