दिल्ली के शराब घोटाले में तेलंगाना के CM की बेटी को ED ने तलब किया

Politics

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) ने के कविता को 9 मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया है.

कविता को ऐसे समय समन मिला है जब एक दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत ने हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को 13 मार्च तक ईडी की हिरासत और शराब कारोबारी अमनदीप ढल को 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है.

बीते साल के कविता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को फर्जी बताया था.

कथित शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई गिरफ़्तार कर चुकी है और फिलहाल वो 20 मार्च तक हिरासत में रहेंगे.

ईडी ने मनीष सिसोदिया के कथित सहयोगी और गुरुग्राम के व्यवसायी अमित अरोड़ा की रिमांड कॉपी में कहा था कि अरोड़ा ने एक साल के अंदर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के कविता समेत 35 लोगों से संपर्क किया था. इसके बाद से ईडी ने के कविता को भी जाँच के दायरे में ले लिया था.

नवंबर 2021 में आई दिल्ली की आबकारी नीति को आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले साल वापस ले लिया था. ये फ़ैसला उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों की सीबीआई जांच कराए जाने की सिफ़ारिश के बाद हुआ था.

Compiled: up18 News