महाराष्‍ट्र: पात्रा चॉल मामले में गवाह स्वप्ना पाटकर से ईडी की पूछताछ

Regional

स्वप्ना पाटकर मराठी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और मोटिवेशनल स्पीकर के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक भी हैं जो कि मुंबई के सांताक्रूज इलाके में रहती हैं. स्वप्ना पाटकर ने संजय राउत पर 2021 में गाली गलौज करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि संजय राउत आठ साल से उन्हें परेशान कर रहे हैं.

पांच सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं संजय राउत

बता दें कि मुंबई के गोरेगांव स्थित पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं. उन्हें 31 जुलाई को लंबी पूछताछ और घर में छापेमारी के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था.

अदालत ने संजय राउत को पहले चार अगस्त के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था, इसके बाद उनकी हिरासत बढ़ाकर आठ अगस्त तक कर दी गई थी. इसके बाद उन्हें राहत नहीं मिली, फिर 22 अगस्त तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई और फिर विशेष पीएमएलए अदालत ने पांच सितंबर तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी. मुंबईकर के नाम से कॉलम छापा जा रहा है. संजय राउत की हिरासत बढ़ाए जाने से वह 31 अगस्त को गणेशोत्सव में शामिल नहीं हो पाएंगे.

-एजेंसी