मनी लॉन्ड्रिंग: चीइनीज कंपनी VIVO के तीन अधिकारियों को ED ने किया अरेस्ट

Business

वीवो का क्या कहना है?

वीवो अधिकारियों की गिरफ्तारी के मामले में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि हम वीवो अधिकारियों की मौजूदा कार्रवाई से काफी चिंतित हैं। हाल के समय में वीवो अधिकारियों की लगातार हो रही गिरफ्तारी उत्पीड़न की निशानी हैं। कंपनी का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से कारोबारी माहौल में अनिश्चितता का भाव पैदा होगा। वीवो के मुताबिक वो इस मामले में सभी कानूनी तरीकों का उपयोग कर रहे हैं।

पहले भी हुई हैं गिरफ्तारियां

इस तरह के मामले में पहले भी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसमें मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल के एमडी हरिओम राय, चीनी नागरिक गुआंगवेन उर्फ एंड्रयू कुआंग और चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन गर्ग और राजन मलिक को गिरफ्तार किया था। बता दें कि यह सभी लोग फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी की ओर से इन चारों के खिलाफ दिल्ली की विशेष पीएमएलए अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।

जल्द होगी Vivo X100 सीरीज की लॉन्चिंग

बता दें कि वीवो का पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज वीवो 100X Pro को जल्द भारत में लॉन्च किया जाना है। उससे पहले इस तरह की कार्रवाई से लॉन्च इवेंट पर खासा फर्क पड़ सकता है। बता दें कि Vivo X100 Pro एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है।

-एजेंसी