आगरा: पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य के चलते पुराने शहर में तीन दिन तक रहेगा जल संकट

स्थानीय समाचार

आगरा। पुराने शहर के कोतवाली क्षेत्र, काला महल, मोती कटरा, बेलनगंज, गधा पाड़ा, मान पाड़ा, रोशन मोहल्ला, मंटोला, पीपल मंडी, हींग की मंडी, सदर भट्टी में आज से पानी का संकट रहेगा। जल निगम 28 दिसंबर तक नए जलाशय के इंटरकनेक्शन का काम करेगा।

जलनिगम के प्रोजेक्ट मैनेजर रमेशचंद्र ने बताया कि कोतवाली स्थित पुराने 1000 किलोलीटर क्षमता के जोनल पंपिंग स्टेशन की जगह नया जोनल पंपिंग स्टेशन बनाया जाना है। इसके लिए 200 किलोलीटर क्षमता का नया भूमिगत जलाशय बनाया जाएगा।

इस वजह से कोतवाली जोनल पंपिंग स्टेशन में पाइपलाइन शिफ्ट की जानी है। सोमवार की सुबह 10 बजे से काम शुरू होगा जोकि 28 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक चलेगा। इन क्षेत्रों में पानी का संकट देखते हुए टैंकरों के जरिए जलापूर्ति कराई जाएगी।