पेसमेकर घोटाले में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के डॉ. समीर सर्राफ गिरफ्तार

Regional

समीर सर्राफ पर मार्च 2021 में विश्वविद्यालय के हृदय रोग विभाग में सस्ते पेसमेकर मरीजों को लगाने सहित वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा था। मामले में तत्कालीन कुलपति प्रो. डॉ. राजकुमार ने 20 मार्च 2021 को समीर सर्राफ को निलंबित कर दिया था। शासन ने इसकी एक जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट देने को कहा था।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पहले समीर सर्राफ पर शासन से मुकदमा चलाने व गिरफ्तारी की अनुमति मिल गई थी। जिस पर सीओ सैफई नागेंद्र चौबे ने इसकी गिरफ्तारी की है। नागेंद्र चौबे द्वारा मामले की जांच भी की जा रही है। डॉ. समीर सर्राफ का मंगलवार को जिला अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया।

Compiled: up18 News