भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ‘महिलाओं पर हो रहे यौन हमलों’ को लेकर की गई राहुल गांधी की टिप्पणी के सिलसिले में दिल्ली पुलिस रविवार को उनके घर पहुंची.
दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को उनके इस बयान पर एक नोटिस भेजा है जिसमें उनसे कुछ सवालों के जवाब मांगे गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम 12, तुग़लक लेन स्थित राहुल गांधी के सरकारी आवास पर पहुंची.
कुछ सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर “उन महिलाओं के बारे में जानकारी मांगी थी जिन्होंने उनसे यौन उत्पीड़न की शिकायत लेकर संपर्क किया था.”
दिल्ली पुलिस का कहना है कि राहुल गाधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में ये कहा था कि “मैंने सुना है कि उन महिलाओं पर अभी यौन हमले किए जा रहे हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़ पुलिस ने उनसे उन पीड़ित महिलाओं के बारे जानकारी मांगी है ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.
पुलिस के इस एक्शन के बाद कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है. एक-एक कर कई कांग्रेस नेता उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. पवन खेड़ा, अशोक गहलोत, शक्ति सिंह गोहिल, अभिषेक मनु सिंहवी और जयराम रमेश राहुल के आवास पर पहुंच गए हैं.
हालांकि पुलिस ने पवन खेड़ा को पहले घर के अंदर जाने से रोक दिया था, लेकिन बाद मे उन्हें परमिशन दे दी गई. पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है. सरकार को क्या लगता है वह डर जाएंगे?
Compiled: up18 News