दिल्ली एक्साइज़ पॉलिसी केस में चार्जशीट फाइल करने के तीन महीनों बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए रविवार को बुलाया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल इस केस की चार्जशीट में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को अभियुक्त नहीं बनाया है क्योंकि उनके और अन्य कथित संदिग्ध लोगों के ख़िलाफ़ अभी भी जांच जारी है.
आम आदमी पार्टी की सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास आबकारी विभाग भी है.
इस मामले में पिछली बार 17 अक्टूबर को उनसे पूछताछ हुई थी और तब उनके घर और बैंक लॉकर की भी तलाशी ली गई थी.
Compiled: up18 News