दिल्ली फिर धुआं-धुआं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई बैठक

Politics

समाचार एजेंसी पीटीआई ने मंत्री राय के हवाले से बताया है कि सोमवार दोपहर 12 बजे पर्यावरण विभाग की बैठक बुलाई है. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. दिवाली के दो दिन पहले बारिश होने के बाद दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में काफ़ी सुधार हुआ था.

लेकिन दिवाली पर पटाखे जलाने और अन्य कारणों की वजह से एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘ख़राब’ हो गई है.

दिल्ली में आमतौर पर नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण बढ़ जाता है. दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. दिल्ली और आसपास के हिस्सों में प्रदूषण के कारण फिर से धुंध छा गई है, जिससे चीज़ों को ज़्यादा दूर तक नहीं देखा जा सकता.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु की गुणवत्ता (AQI) ‘ख़राब’ श्रेणी में पहुंच गई है. पीटीआई की ओर से जारी एक वीडियो में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर छायी धुंध का साफ देखा जा सकता है. इससे पता चलता है कि भारी प्रदूषण के कारण मुश्किल से कुछ मीटर तक ही चीज़ों को देखा जा सकता है. एएनआई के अनुसार देश के कई महानगरों में भी धुंध के कारण दृश्यता ख़राब हो गई है.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ख़राब होने की मुख्य वजह दिवाली के दिन पटाखे जलाने को माना जा रहा है.
101 से 200 के बीच के AQI को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच के AQI को ‘ख़राब’ और 301 से 400 के बीच के AQI को ‘बहुत ख़राब’ माना जाता है.

Compiled: up18 News