चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से दक्षिण भारत में बारिश, जबक‍ि 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

National

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ अरब सागर में मंडरा रहा है. इसे देखते हुए गुजरात के तटीय इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. दक्षिण भारत के राज्यों में चक्रवात की वजह से भारी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात अगले तीन दिनों में उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने लगेगा. विभाग बारिश को लेकर भी जानकारी दी है. विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान की वजह से दक्षिण भारत के राज्यों में अगले चार दिनों में मध्यम से तेज बारिश देखने को मिल सकती है.

सोमवार तक केरल और तटीय कर्नाटक में झमाझम बारिश होने वाली है. ऐसे में लोगों को बताया जाता है कि वे अभी से ही बचाव की तैयारी कर लें. लक्षद्वीप में रविवार तक बारिश होने लगेगी.