आगरा में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 17 नए मरीज, 500 से कम पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा में कोरोना वायरस का खतरा प्रतिदिन टलता जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। इसके साथ ही एक्टिव मरीज भी दिन व दिन कम हो रहे हैं। आज 17 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 442 रह गई है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी संख्या में कमी होती देखी जा रही है। साथ ही प्रतिदिन निकल रहे नए कोरोनावायरस के मरीजों को देखते हुए स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज फिर आगरा में राहत भरी खबर सामने आई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है।

आगरा में पिछले 24 घंटे में 4406 नमूनों के सापेक्ष 17 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। इससे वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 442 रह गई है। कोरोना का खतरा कम होने के साथ ही प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज खोलने का भी फैसला दिया है, जिन्हें आज से खोला गया है।