कांग्रेस को गुजरात में मिली हार से लेना चाहिए सबक: पी चिदंबरम

Politics

कांग्रेस को गुजरात में मिली हार से लेना चाहिए सबक

चिदंबरम ने साथ ही कहा कि अगर हरियाणा और पंजाब को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली के बाहर आम आदमी आदमी (आप) को कोई खास लोकप्रियता हासिल नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को गुजरात में मिली हार से सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कड़े मुकाबले वाले चुनावों में ‘‘साइलेंट’’ (खामोशी से) चुनाव प्रचार जैसी कोई चीज नहीं होती है।

गुजरात में गोवा और उत्तराखंड की तरह ‘आप’ ने बिगाड़ा खेल

कांग्रेस नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार के दौरान कहा कि ‘आप’ ने गुजरात में उसी तरह खेल बिगाड़ा, जैसा उसने गोवा और उत्तराखंड में किया था। उन्होंने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभाओं और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के हालिया चुनावों के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात पर चिंतन करना चाहिए कि भाजपा इन तीनों में सत्ता पर काबिज थी, लेकिन उसे दो में हार झेलनी पड़ी।

हिमाचल में हार बीजेपी के लिए झटका

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘यह भाजपा के लिए बड़ा झटका है। गुजरात में जीत महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं छिप सकती कि सत्ता पर काबिज भाजपा को हिमाचल प्रदेश और एमसीडी में निर्णायक हार झेलनी पड़ी।’’ उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस और एमसीडी में ‘आप’ ने बड़े अंतर से जीत हासिल की।
Compiled: up18 News