कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर लगाया विपक्ष को उकसाने का आरोप

Politics

राहुल गांधी के माफी मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा, “जब-जब प्रधानमंत्री खुद बाहर गए हैं तो उन्होंने देश के खिलाफ बात की और जनता का अपमान किया. तो माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं.”

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “रोजाना ये सरकार सदन को ठप कराना चाहती है और इलज़ाम हम पर थोपने की कोशिश करते हैं. ये चालाकी की सरकार बनती जा रही है. चुनाव के मद्देनजर ये राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “मोदी सरकार की हिम्मत है तो सदन में राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करने की इजाजत हो… हम साबित कर देंगे कि असली देश विरोधी कौन है.”

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “ये उनकी सदन को नहीं चलने देने की साजिश है और हमारी जो संयुक्त संसदीय समिति की मांग है उसको नजरअंदाज करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. वे बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को एक तरफ रखकर लोगों को राहुल गांधी का लोकतांत्रिक भाषण दिखा रहे हैं.”

Compiled: up18 News