कर्नाटक में बोले अमित शाह, कांग्रेस के पास विजय का कोई सूत्र नहीं बचा

Politics

कांग्रेस का सूपड़ा साफ

कर्नाटक के बीदर में गृह मंत्री अमित शाह ने ललकारते हुए कांग्रेस पर हमला किया कि आपकी उपस्थिति बता रही है कि कर्नाटक में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है। कल ही त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय तीनों जगहों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। हारे तो हारे लेकिन ऐसे हारे हैं कि दूरबीन लेकर भी नहीं दिख रहे। कांग्रेस को नागालैंड में 0 सीट, मेघालय में 3 सीट और त्रिपुरा में सिर्फ 4 सीट मिली है।

सिद्धारमैया से पूछा अमित शाह ने सवाल, ATM बनें सिद्धारमैया

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सिद्धारमैया से पूछना चाहता हूं कि आपने क्या किया था? आपने सिर्फ दिल्ली के एक परिवार के लिए ATM बनकर भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली पहुंचाने का काम किया था। JDS और कांग्रेस दोनों ही परिवारवादी पार्टियां हैं। ये कभी कर्नाटक का कल्याण नहीं कर सकती। ये JDS को जो भी सीटें मिलती हैं वो लेकर कांग्रेस की गोदी में बैठ जाते हैं।

अपमान करने वाली कांग्रेस कर्नाटक का कैसे करेगी सम्मान

अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के बीदर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने निजलिंग गप्पा को अपमानित किया। राजीव गांधी ने कद्दावर नेता वीरेंद्र पाटिल को एयरपोर्ट पर अपमानित किया। पार्टी के नेताओं का अपमान करने वाली कांग्रेस कर्नाटक का सम्मान कैसे करेगी?

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.