मेघालय में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। मेघालय का नया सीएम कौन बनेगा, यह सवाल हर जुबां पर है। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है। नेशनल पीपुल्स पार्टी को भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन प्रदान किया है। जिसके भरोसे मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा। और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
इससे पूर्व नेशनल पीपुल्स पार्टी सुप्रीमो कोनराड संगमा ने कहा कि भाजपा ने हमें अपना समर्थन दिया है। हम राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। हम उनसे अनुरोध करेंगे वो नेशनल पीपुल्स पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें। भाजपा और अन्य पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है। कोनराड संगमा ने आगे कहा कि हमने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से शपथ समारोह में शामिल होने के लिए अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री समारोह में शामिल होंगे तो उसके मुताबिक कार्यक्रम की तारीख तय होगी।
मेघालय की सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी बनीं
मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम के तहत 59 सीटों में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 26 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है। कांग्रेस-टीएम को पांच-पांच सीटें हासिल हुई हैं। भाजपा महज दो सीटों पर ही सिमट कर रह गई।
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) ने 11 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की है। यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। यूडीपी ने 2018 में केवल छह सीटों पर जीत दर्ज की थी। वैसे तो सूबे में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं। पर चुनाव 59 सीटों पर ही हुए हैं। एक सीट पर एक प्रत्याशी के निधन के चलते चुनाव रद्द हो गया था।
हिंसा नियंत्रण में: कोनराड संगमा
मेघालय मतगणना के बाद हुई हिंसा के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कोनराड के संगमा ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। जगह-जगह हिंसा हुई, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। मैं लोगों और सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं कि चुनाव खत्म हो गए हैं और हिंसा आगे बढ़ने का रास्ता नहीं है। किसी भी तरह की हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.