कलेक्टर टीना डाबी का सफाई अभियान: स्पा सेंटर पर छापा, चार युवतियां और दो युवक पकड़े

Crime

बाड़मेर जिला कलेक्टर चर्चित आईएएस टीना डाबी ने अचानक सफाई अभियान के दौरान स्पा सेंटर पर रेड मार दी…। पहले तो स्पा सेंटर संचालक ने दरवाजा नहीं खोला तो जबरदस्ती अधिकारी और पुलिस अंदर घुसी तो कई लड़कियों के साथ लड़कों को गिरफ्तार किया गया।

बाड़मेर शहर में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा है। ये छापा ” नवो बाड़मेर ” अभियान के तहत एक सफाई अभियान के दौरान हुआ । स्पा सेंटर में चार युवतियां और दो युवक मिले, जिन्हें पुलिस थाने ले जाया गया है।

जब लड़कियां बाहर निकलीं, तो लोगों ने कहा आपकी वजह से कई घर बर्बाद हो गए, आपने बाड़मेर को गंदा कर दिया। कई लड़कियों ने अपना मुंह तौलिया और चादर से छिपा रखा था । इसके बाद पुलिस उन्हें जीप में बिठाकर थाने ले गई। वहीं कलेक्टर की इस छापेमारी को देख स्पा सेंटर संचालक भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस-प्रशासन के बंदोबस्त के आगे उसकी एक न चली ।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में बहुत समय से पुलिस की मिलीभगत से स्पा की आड़ में गलत काम हो रहे हैं।