रामचरितमानस को लेकर अपने मंत्री के बयान पर सीएम नीतीश बोले, धर्म के मामले में हस्तक्षेप उचित नहीं

Politics

दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री ने ‘मनुस्मृति’, ‘रामचरितमानस’ और ‘बंच ऑफ़ थॉट्स’ को नफ़रत फैलाने वाले ग्रंथ बताया था।

इसके बाद से बिहार में राजनीति गरमाई हुई है और जेडीयू-आरजेडी के गठबंधन में भी तनातनी की भी ख़बरें आई हैं।

मंगलवार को जब सीएम नीतीश कुमार से इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “हम लोगों का मानना है कि कोई भी किसी भी धर्म को मानने वाला हो, उसमें हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।”

“सब लोग जिस ढंग से भी धर्म का पालन करते हैं, वो करें। सबको इज़्ज़त मिलनी चाहिए, इसमें किसी भी तरह हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। जिसको जो मन करे उसकी पूजा करे. इन सब चीज़ों पर सवाल नहीं करना चाहिए।”

Compiled: up18 News