CISCE ने 12th बोर्ड परीक्षा 2025 और कक्षा 11th के शैक्षणिक सत्र में किया संशोधन

Career/Jobs

वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं संशोधित सिलेबस

स्टूडेंट्स CISCE की आधिकारिक वेबसाइट https://cisce.org/ पर जाकर संशोधित शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर “लाइब्रेरी (प्रकाशन)” टैब के अंतर्गत आप संशोधित पाठ्यक्रम देख सकते हैं।

12 के 12 विषयों में हुआ है बदलाव

सूचना के अनुसार, CISCE ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम में से 12 विषयों और कक्षा 11वीं के पाठ्यक्रम में से 4 अध्यायों को संशोधित किया है।

मई में जारी किया जा सकता रिजल्ट

परीक्षाएं हाल ही में समाप्त होने के साथ छात्रों के बीच परिणामों के जारी होने को लेकर चर्चा हो रही है। पिछले वर्षों के रुझान के मुताबिक आईसीएसई परिणाम 2024 और आईएससी परिणाम 2024 मई 2024 के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि, परिषद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी परीक्षाएं

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं के लिए इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) परीक्षा और कक्षा 12वीं के लिए इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) परीक्षा 28 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई थी।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
रिजल्ट सामने होगा। रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

-एजेंसी