अनुष्का शर्मा की बेव सीरीज ‘बुलबुल’ से लेकर सैफ अली खान स्टारर ‘तांडव’ तक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लग चुका है। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है और वो है डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’। हिंदू देवी काली का अपमान करने की वजह से फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इतना ही नहीं, मां काली के एक हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा भी दिखाया है। इस फिल्म का पोस्टर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग खासी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
हाल ही में लीना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, आज आगा खान संग्रहालय में अपनी हालिया फिल्म के लॉन्च के बारे में बताते हुए बेहद रोमांचित हूं। फिल्म का 6 मिनट का एक अंश, “काली” आज आगा खान संग्रहालय के “रिदम्स ऑफ कनाडा” के हिस्से के रूप में दिखाया जाएगा, जो कनाडा की संस्कृति के विविध टेपेस्ट्री का जश्न मनाते हुए एक हफ्ते तक चलने वाला महोत्सव है। उत्सव के दौरान कार्यक्रम और संग्रहालय की स्थायी संग्रह गैलरी में प्रवेश निशुल्क है।
Super thrilled to share the launch of my recent film – today at @AgaKhanMuseum as part of its “Rhythms of Canada”
Link: https://t.co/RAQimMt7LnI made this performance doc as a cohort of https://t.co/D5ywx1Y7Wu@YorkuAMPD @TorontoMet @YorkUFGS
Feeling pumped with my CREW❤️ pic.twitter.com/L8LDDnctC9
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 2, 2022
नेटिज़ंस ने इस पोस्टर को लेकर लीना को फटकार लगाई है और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। ट्विवटर पर फिलहाल #ArrestLeenaManimekal ट्रेंड कर रहा है।
साध्वी खोसला नाम की यूजर ने लिखा, ‘यह पोस्टर जानबूझकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रहा है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि कोई भी क्रिएटिविटी की आड़ में हद पार कर सकता है और कुछ भी दिखा सकता है। इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की इजाजत कैसे दी जा सकती है?’
This is deliberately hurting the sentiments of Hindu devotees. Freedom of speech doesn’t mean— that one can cross the line and show anything in the garb of creativity.
How can this be allowed to even release on digital platforms? Kindly take a note. @ianuragthakur https://t.co/J4H9CS5eiu
— Sadhavi Speaks (@sadhavi) July 3, 2022
एक और यूजर ने लिखा, ‘इस बीमार महिला पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया जाना चाहिए।’
https://twitter.com/Shinda911/status/1543699907042762753?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1543699907042762753%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-3067648952758569575.ampproject.net%2F2206101637000%2Fframe.html
हरीश शेट्टी ने लिखा, ‘मैं इस पोस्ट को देखकर हैरान हूं। एमएफ हुसैन से लेकर आप जैसे लोगों तक को हिंदू देवी-देवताओं को बदनाम करने में मजा आता है। यही आपका मोटो है। कृपया इसे हटा लें क्योंकि यह आपत्तिजनक और बेकार है और हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ है। यह मनोवैज्ञानिक रूप से भी बहुत ही ट्रॉमेटिक है।’
I am shocked to see this post ! From M F Hussain to u, deriving vicarious pleasure in denigrating hindu gods and goddesses has been ur motto. Please pull this down as it is offensive, disgusting and affects the sensibilities of all hindus. This is psychologically traumatic too https://t.co/3XN4lywnv2
— Harish Shetty : (@DrHarish139) July 4, 2022
वहीं नेशन फर्स्ट नाम के एक पेज से गृह मंत्री अमित शाह और सरकार से अपील की गई कि सरकार को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि वह हमारी देवी मां महाकाली का अपमान कर रही है।
@AmitShah ji @AmitShahOffice ji @BJP4India @HMOIndia @sambitswaraj ji @mygovindia @HCI_Ottawa @IndiainToronto @DrSJaishankar @ANI government should take strict action against her b'coz she is insulting Our GODDESS MAA MAHAKAALI…..!!! https://t.co/CsafvxhH80
— 🇮🇳Nation First🇮🇳 (@TrueNationalst0) July 3, 2022
-एजेंसी