CIA के प्रमुख ने कहा, चीन की साजिश का शिकार हुआ श्रीलंका, अन्य देशों को लेना चाहिए सबक

INTERNATIONAL

सदन में नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग के दौरान बुधवार को दो महीने के बाद पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे नजर आए। महिंदा इतने समय तक किसी गुप्त ठिकाने पर थे। पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया के सिंगापुर भागने के कयास लगाए जा रहे थे कि महिंदा भी श्रीलंका से भाग सकते हैं। राजपक्षे कुनबे के चमल और नमल भी वोटिंग के लिए संसद में पहुंचे।

-एजेंसी