चीन ने कहा है कि वो ताइवान के मुद्दे पर ‘कभी समझौता नहीं’ करेगा. चीन की ओर से ये बयान अमेरिका के साथ लंबे समय के बाद हो रही सैनिक स्तर की बातचीत के दौरान आया है.
चीन और अमेरिका के बीच मिलिट्री स्तर की वार्ता आख़िरी बार साल 2021 में हुई थी. चीन ने अमेरिका से ये भी अपील की है कि वो ‘ताइवान को हथियारों की आपूर्ति रोके’ और उसकी चिंताओं को ‘गंभीरता’ से ले.
चीन का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है जब आने वाले दिनों में ताइवान में चुनाव होने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बयान से चीन और ताइवान के बीच दूरियां और भी बढ़ सकती हैं. चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है लेकिन ताइवान खुद को चीन की मुख्यभूमि से अलग मानता है.
चीनी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “चीन अमेरिका के साथ बराबरी और सम्मान के आधार पर स्वस्थ और स्थायी सैनिक संबंध विकसित करना चाहता है.”
इसी बयान में ये भी कहा गया है कि अमेरिका को चीन की चिंताओं को गंभीरता से लेने की ज़रूरत है और बीजिंग ताइवान के सवाल पर कोई छूट नहीं देगा और समझौता नहीं करेगा. चीन ने ये भी कहा है कि अमेरिका वन चाइना पॉलिसी की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे.
-एजेंसी