आगरा: फार्मा एसोसियेशन का निर्णय नहीं मानेगी कैमिस्ट एसोसियेशन, अब तीन दिन नही बंद होगी दवा की दुकानें

स्थानीय समाचार

कोरोना के संक्रमण के मददेनजर तीन दिन बाजार बंदी की विरोध

आगरा: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच जनता को दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने के लिये आगरा महानगर कैमिस्ट एसोसियेशन ने आगरा फार्मा एसोसियेशन के एक निर्णय से खुद को अलग कर लिया है।

एसोसियेशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि आगरा फार्मा एसोसियेशन ने एक सर्कुलर निकाल कर नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसम्बर व एक जनवरी को दवा कारोबार बंद रखने का अनुरोध किया है। दो जनवरी को सोमवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी, इस प्रकार यदि इस निर्णय को माना गया तो तीन दिन तक दवा की दुकानें बंद रहेंगी।

शर्मा ने बताया कि आगरा महानगर कैमिस्ट एसोसियेशन की गुरुवार को हुई बैठक में कहा गया कि कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जनता को दवाओं की जरूरत रहेगी। ऐसे हालात में लगातार तीन दिन तक बाजार बंद रखना न्यायसंगत नहीं है। बैठक में तय किया गया कि एसोसियेशन से जुड़े व्यापारी केवल 31 दिसम्बर को अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और एक जनवरी को दुकानें खुली रखेंगे।