मथुरा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल आज वेटरनरी विश्वविद्यालय पहुंची, जहां उन्होंने दीक्षांत समारोह में शिरकत की। उनका फूल माला एवं पट्टिका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर दीक्षा समारोह के आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उप महानिदेशक कृषि शिक्षा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान प्रो. आर सी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पूर्व कुलपति देवांशु प्रो. ए पी सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।
दीक्षांत समारोह में बीवीएससी के 44 छात्र एवं 20 छात्राएं को कुलाधिपति द्वारा दीक्षा प्रदान की गई। 22 छात्र एवं आठ छात्राओं को स्नातकोत्तर उपाधि एमबीएसवी एवं 8 छात्रों एवं एक छात्रा को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बीवीएससी के छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल एवं ब्रांच मेडल देकर सम्मानित किया गया।
पशु चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त करने पर तीन पुरस्कार पंडित जानकी नाथ मदान मेमोरियल गोल्ड मेडल डॉ पीजी पांडे अवार्ड पैथोलॉजी डॉ जितेंद्र कुमार अवॉर्ड शरीर क्रिया विज्ञान एवं वाइस चांसलर गोल्ड मेडल अवार्ड प्रदान किए गए। स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं को मेरिट के आधार पर गोल्ड सिल्वर, वाइस चांसलर मेडल से सम्मानित किया गया।
कॉलेज ऑफ बायो टेक्नोलॉजी में बीएससी के 24 छात्र छात्राओं को कुलाधिपति द्वारा दीक्षा प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 3 छात्र-छात्राओं को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में कुल 130 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई।