महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम, गेहूं की थोक क़ीमत घटाई

National

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सरकार ने ढुलाई पर आने वाला ख़र्च माफ़ करते हुए केवल 2,350 रुपए के रिज़र्व मूल्य पर गेहूं बेचने का निर्णय लिया है. गेहूं की ये बिक्री पूरे देश में ई-नीलामी के ज़रिए होगी.

सरकार ने साथ ही नाफ़ेड, नेशनल कोऑपरेटिव कंज़्यूमर्स फ़ेडरेशन (NCCF) और केंद्रीय भंडार को बेचे जाने वाले एफ़सीआई के गेहूं की क़ीमत दो रुपये घटा दी है. अब यह गेहूं 23.5 रुपए की जगह 21.5 रुपये में बेचा जाएगा.

ये संस्थान इस गेहूं को आटा बनाकर खुले बाज़ार में बेचते हैं. सरकार के अनुसार इस आटे की क़ीमत 29.5 रुपए के बजाय 27.5 रुपये होगी.

इससे पहले सरकार ने पिछले महीने एलान किया था कि गेहूं और आटे के दाम पर लगाम लगाने के इरादे से वो अपने बफ़र स्टॉक से ‘खुले बाज़ार में बिक्री की योजना (OMSS)’ के तहत 30 लाख टन गेहूं खुले बाज़ार में उतारेगी.

Compiled: up18 News