याहू ने भी किया छंटनी करने का फैसला, लगभग 1000 कर्मचारी होंगे प्रभावित

Business

याहू अपनी एडवर्टाइजिंग यूनिट को फिर से संगठित कर रही है और इस वजह से साल के आख़िर तक इस डिपार्टमेंट के आधे से से ज़्यादा लोगों की नौकरी ख़त्म हो जाएगी.

कंपनी के पुनर्गठन का काम पहले ही शुरू हो चुका है और इसी हफ़्ते के आख़िर तक नौकरियों में छंटनी से लगभग 1000 कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं.

मांग में कमी, तेज़ मुद्रास्फीति और बढ़ती ब्याज दरों से संघर्ष कर रही कंपनियों में याहू का एलान इस सिलसिले में ताज़ा घोषणा है.

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि “ये फ़ैसले कभी आसान नहीं होते हैं लेकिन हमारा मानना है कि लंबे समय में ऐसे बदलाव से हमारा एडवर्टाइजिंग बिजनेस मजबूत होगा और याहू अपने ग्राहकों और साझीदारों को बेहतर वैल्यू दे पाएगी.”

प्राइवेट इक्विटी फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ने साल 2021 में पांच अरब डॉलर की लागत से याहू को खरीदा था.

Compiled: up18 News