जम्‍मू-कश्‍मीर: शोपियां के सेब क्लस्टर को केंद्र सरकार की मंजूरी

Business

काम के लिए मिला स्वीकृति पत्र

सम्मेलन के दौरान कृषि और किसान कल्याण सचिव, मनोज आहूजा ने औपचारिक रूप से क्लस्टर विकास कार्यक्रम के तहत जिले के लिए सेब क्लस्टर की स्थापना के संबंध में घोषणा की। साथ ही क्लस्टर की परियोजना के कार्यान्वयन के लिए स्वीकृति पत्र की मंजूरी दी।

चार साल में पूरा होगा काम

शोपियां सेब क्लस्टर तीन क्षेत्रों में शोपियां सेब के विकास की परिकल्पना करता है। इसमें प्री-प्रोडक्शन-प्रोडक्शन, पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट और वैल्यू एडिशन और लॉजिस्टिक्स, मार्केटिंग और ब्रांडिंग शामिल है।

क्लस्टर की परियोजना का मकसद इसे विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है। इस परियोजना पर करीब 135.23 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। जिसमें कि करीब 37.05 करोड़ रुपये मंत्रालय के जरिए सहायता अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इस परियोजना के चार साल में क्रियान्वित होने की उम्मीद है।

Compiled: up18 News