दिल्‍ली सीएम केजरीवाल के आवास रेनेवोशन मामले में CBI ने शुरू की जांच

National

सीएम आवास के रेनोवेशन में करीब 45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) का बयान भी सामने आया है. AAP ने कहा कि बीजेपी चाहें जितनी जांच करा ले, पहले कुछ नहीं निकला था. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.

इसी साल मई में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर इसकी जांच की मांग की थी. दिल्ली सीएम आवास में कथित घोटाले की सीबीआई जांच के गृह मंत्रालय ने आदेश दिए हैं. इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा पहले ही सीएजी द्वारा एक विशेष ऑडिट का आदेश दिया जा चुका है.

दिल्ली सीएम का आवास 6- फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित है. सीबीआई ने PWD विभाग से निविदा जारी करने की सूचना (एनआइटी) में मुख्यमंत्री के आवास में परिवर्तन के संबंध में समय-समय पर सूचनाएं जारी करने की जानकारी मांगी है. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच कोई आपराधिक मामला नहीं है, बल्कि ये आपराधिक जांच की शुरुआत है. अगर गड़बड़ी के सबूत मिलेंगे, तो सीबीआई केस दर्ज करेगी.

Compiled: up18 News