परिवार सहित तिरुपति बालाजी के दरबार दर्शन करने पहुंचे कप्‍तान रोहित शर्मा

SPORTS

उधर, एशिया कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से करेगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को आपस में भिड़ती हुई नजर आएगी।

भगवान की शरण में कप्तान रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। एशिया कप नजदीक होने के कारण रोहित शर्मा का ये वीडियो ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।

फैंस का कहना है कि रोहित एशिया कप से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। ऐसे में वह Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में शानदार पारी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा भी कई फैंस रोहित को लेकर कई प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बता दें वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। वह वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा थे। वनडे में कप्तान रोहित ने सिर्फ एक मैच खेला जिसमें उन्होंने नाबाद 12 रन बनाए थे। टेस्ट में रोहित का बल्ला जमकर गरजा था। पहले टेस्ट में रोहित ने 103 रन की शतकीय पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 80 और दूसरी पारी में 57 रन की तूफानी पारी खेली थी।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.