आगरा: एटीएम बदलकर शातिरों ने किये युवक के अकाउंट से 55 हजार पार

Crime

आगरा। ताज नगरी में पल भर में आपके हाथ से एटीएम बदलकर चूना लगाने वाला गिरोह सक्रिय है। अछनेरा थाना क्षेत्र में पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एटीएम बदलकर शातिरों ने 55 हजार रुपये की नकदी गायब कर दी। इसकी जानकारी पीड़ित को उस समय हो सकी, जब पैसे नहीं निकलने पर वह बैंक पहुंचा। वहां से पता चला कि शातिरों ने उसका अकाउंट खाली कर दिया है। उसने बताया कि ये पैसे वह अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए निकालने आया था।

थाने में पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसका नाम गोपीचंद पुत्र रोशनलाल है। वह पुरानी गल्ला मंडी, किरावली में रहता है और पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। गोपीचंद शनिवार को किरावली में स्थित कैनरा बैंक के एटीएम के पैसे निकालने के लिए पहुंचा था, जहां शातिरों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। एटीएम बदलकर शातिरों ने उसके खाते से 55 हजार रुपये की नकदी निकाल ली।

पीड़ित ने बताया कि पैसे न मिलने से वह बहुत परेशान है। उसे चिंता ये सता रही है कि अब वह बीमार बेटे का इलाज कैसे कराएगा। वहीं इस मामले में पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।