ब्रिटेन की क्वीन कन्सोर्ट बनीं कैमिला को मिलेंगे ये विशेष अधिकार

Cover Story

 ‘क्‍वीन कन्‍सॉर्ट’ का पद उस महिला को दिया जाता है जो राजपरिवार के उत्‍तराधिकारी की पत्‍नी होती है. यानी ब्र‍िटेन के सम्राट की पत्‍नी. जबकि महारानी का पद रिजर्व रहता है, यह पद सिर्फ रॉयल फैमिली की बेटी को दिया जाता है जो रानी बनती है. यही क्‍वीन और क्‍वीन कन्‍सोर्ट में सबसे बड़ा फर्क होता है. यानी शाही परिवार में पैदा होने वाली लड़की क्‍वीन बनेगी और पुरुष उत्‍तराधिकारी की पत्‍नी क्‍वीन कन्‍सोर्ट.

रॉयल फैमिली की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, क्‍वीन कन्‍सॉर्ट की मुख्‍य जिम्‍मेदारी राजशाही की नैतिक और व्‍यवहारिक तौर पर मदद करना है. क्‍वीन कन्‍सॉर्ट के पास ब्र‍िट‍िश सरकार से जुड़े दस्‍तावेज को देखने और पढ़ने की पावर होती है, लेकिन उसको लेकर बड़ा फैसला या उन पर हस्‍ताक्षण करने की अनुमत‍ि नहीं है. इसके अलावा यह पद रखने वाली महिला 90 से अध‍िक चैरिटी संस्‍थानाओं की प्रेसिडेंट बन जाती है.

रॉयल फैमिली की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, क्‍वीन कन्‍सॉर्ट की मुख्‍य जिम्‍मेदारी राजशाही की नैतिक और व्‍यवहारिक तौर पर मदद करना है. क्‍वीन कन्‍सॉर्ट के पास ब्र‍िट‍िश सरकार से जुड़े दस्‍तावेज को देखने और पढ़ने की पावर होती है, लेकिन उसको लेकर बड़ा फैसला या उन पर हस्‍ताक्षण करने की अनुमत‍ि नहीं है. इसके अलावा यह पद रखने वाली महिला 90 से अध‍िक चैरिटी संस्‍थानाओं की प्रेसिडेंट बन जाती है.

कैमिला को क्‍वीन कन्‍सॉर्ट बनाया जाएगा या नहीं, कई बार यह सवाल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और चार्ल्‍स से पूछा गया. देहांत से कुछ समय पहले क्‍वीन ने इसका जवाब दिया था. क्‍वीन ने कहा कहा था, मेरी दिली इच्‍छा है कि मेरे न रहने के बाद कैमिला इस पद को संभालें. इसके बाद यह साबित हो गया था कि महारानी के बाद कैमिला को क्‍वीन कन्‍सोर्ट का पद मिलेगा.

Compiled: up18 News