आगरा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस 17 सितंबर को है। इस दिवस को ब्लड डोनेशन पखवाड़े के रुप में मनाए जाने के लिए आगरा के जिला अस्पताल प्रशासन ने भी कवायदें करना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आगरा जिला अस्पताल प्रशासन एनजीओ के सहयोग से ब्लड डोनेशन पखवाड़ा चलाएगा।
ब्लड डोनेशन पखवाड़े की शुरूआत 17 सितंबर से शुरू होगी जो 1 अक्टूबर तक चलेगा। ब्लड डोनेशन पखवाड़े को लेकर सीएमएस एके अग्रवाल ने जिला अस्पताल की ब्लड बैंक प्रशासन और इस पखवाड़े में सहयोग करने वाली तमाम एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और इस पखवाड़े की रूपरेखा तैयार की।
लगभग 500 यूनिट का लक्ष्य
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले ब्लड डोनेशन पखवाड़े में कुछ एनजीओ भी सहयोग कर रही हैं। पखवाड़े के दौरान उनका मिनिमम लक्ष्य 500 यूनिट तो पूरा करना ही है, अगर इससे अधिक भी ब्लड डोनेशन हो जाता है तो और ज्यादा अच्छा रहेगा। एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सभी प्लानिंग की गई है। अगर संस्थाएं जिला अस्पताल के बाहर भी ब्लड डोनेशन कैंप लगवाना चाहती है तो जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम वहां जाकर ब्लड डोनेशन करवाएगी।
स्वयं आकर कर सकते हैं रक्तदान
जिला अस्पताल के सीएमएस ए के अग्रवाल का कहना है कि जिला अस्पताल की ब्लड बैंक ब्लड डोनेशन के लिए हमेशा खुली रहती है लेकिन इस पखवाड़े के दौरान अगर कोई व्यक्ति या उसका परिवार ब्लड डोनेट करना चाहता है तो उसका स्वागत है। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उनका यहां पर ब्लड डोनेट कराया जाएगा।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.