आगरा: भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, रैली निकालकर पहुंचे रक्तदान करने कार्यकर्ता

Press Release

आगरा: भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ आगरा जिला कार्यकारिणी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन लोकहितम ब्लड बैंक कमला नगर आगरा में किया गया। इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों द्वारा एक रैली निकाली गई। सभी बल्केश्वर चौराहे पर इकट्ठे हुए और काफिला बनाकर लोकहितम ब्लड बैंक तक गए। आशीष शर्मा प्रदेश मंत्री ने इस रैली का उद्घाटन झंडा दिखाकर एवं गैस के गुब्बारे उड़ाकर किया।

रक्तदान कार्यक्रम की जागरूकता लाने के लिए रैली ने जन संपर्क करते हुए लोकहितम ब्लड बैंक तक पूरा प्रचार एवं प्रसार किया। वीरेंद्र कुमार मित्तल जिला अध्यक्ष ने कहा “नर हो न निराश करो मन को कुछ काम करो कुछ काम करो जग में अपना नाम करो।” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक एवं गिरिराज सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष भाजपा एवं लोकहितम ब्लड बैंक के अध्यक्ष राकेश मंगल, महासचिव अनिल कुमार अग्रवाल, संरक्षक प्रेम सागर अग्रवाल तथा व्यवस्थापक रोहित अग्रवाल उपस्थित रहे।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर सभी को आशीर्वाद दिया। सर्वेश पाठक के लंबी उम्र की प्रार्थना की। रक्तदान शिविर में 100 से ज्यादा लोगों की सहभागिता रही।

पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मित्तल ने कहा रक्तदान करने से तीन से चार लोगों की जान बचती है। रक्तदान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ रहता है और लिवर, मोटापा, हाइपरटेंशन आदि बीमारियों से बचता है।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार गोयल, तन्मय अग्रवाल, मयंक खंडेलवाल, राजीव शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, शुभम चक, सुमित सिंह, राजीव अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, प्रशांत श्रीवास्तव, नूपुर सिंघल, दिशा गर्ग, राजकुमार, राधा अग्रवाल एवं केके अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।