बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा बोले, सूरत कोर्ट का फ़ैसला गांधी परिवार के मुँह पर तमाचा

Politics

उन्हें अपील के लिए एक महीने का समय दिया गया था और ज़मानत भी मिल गई थी लेकिन इस बीच उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई और उनसे सरकारी बंगला भी ख़ाली करा लिया गया. सूरत कोर्ट के ताज़ा फ़ैसले के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि सूरत कोर्ट के फ़ैसले से पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है.

संबित पात्रा ने कहा- “जिस पिछड़े वर्ग के लिए राहुल गांधी ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, उन्हें गाली देने का काम किया था और ये सब करके गांधी परिवार को लगता था कि वो बचकर निकल जाएँगे, वो नहीं हो पाया है. कोर्ट का फ़ैसला गांधी परिवार के मुँह पर तमाचा है. आज सूरत की कोर्ट से सिद्ध होता है कि क़ानून सबके लिए बराबर है.”

Compiled: up18 News