एप्पल के CEO टिम कुक ने दिल्ली में कंपनी के पहले स्टोर का उद्घाटन किया है. साकेत स्थित सलेक्ट सिटी वॉक शॉपिंग मॉल में ये स्टोर खोला गया है. मॉल में बड़ी संख्या में एप्पल के प्रशंसकों की भीड़ जुटी. इस मौक़े पर टिम कुक ने कई ग्राहकों से मुलाक़ात और बात की. इससे पहले 18 अप्रैल को टिम कुक ने मुंबई में भारत के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया था.
पीएम से मुलाक़ात और दिल्ली की सैर
बुधवार को उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. इसके अलावा कुक दिल्ली के लोधी आर्ट डिस्ट्रिक और नेशनल क्राफ़्ट म्यूज़ियम गए. उन्होंने दोनों जगहों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं.
उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली का लोधी आर्ट डिस्ट्रिक एक बेहतरीन जगह है. स्टार्ट इंडिया फ़ाउंडेशनऔर इतने सारे अद्भुत कलाकारों को भारतीय जीवन को इतनी मज़बूती और ख़ूबसूरती से उकेरने के लिए बधाई.”
साथ ही उन्होंने कलाकारों को इस बात के लिए शुक्रिया अदा किया कि वो इन कलाकृतियों को आईपैड पर डिज़ाइन कर रहे हैं.
Compiled: up18 News