उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में भाजपा नेता के 11 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात भागवत कथा के भंडारे कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां भाजपा नेता सुखराम राजपूत के साथ उनका मासूम बेटा भी मौजूद था। 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पिता का आरोप है कि दबंगई कर फैलाई जा रही दहशत का विरोध करने पर उसके बच्चे की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मामला मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र के मुड़ई गांव का है। जहां के निवासी सुखराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया वह गांव के पूर्व प्रधान हैं और भाजपा के जिला मंत्री हैं। उनके घर के पास गांव के निवासी उपेंद्र के घर पर भंडारे का आयोजन हो रहा था। मैं भी अपना काम निपटा कर लगभग 8 बजे घर पर पहुंच गया था। उसी समय भंडारे के दावत के लिए मुझे भी बुलाया गया था।
मैनपुरी पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। कठोर कार्रवाई की जाएगी।
थाना बेवर के ग्राम मुढ़ई में हुई हत्या, अभियोग पंजीकृत कर एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा दी गई बाइट।
थाना बेवर के ग्राम मुढ़ई में हुई हत्या , अभियोग पंजीकृत कर एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/W4SXymXRVj
— MAINPURI POLICE (@mainpuripolice) March 31, 2023