सीतामढ़ी बिहार के किसान का बेटा बना सिंगर, सतीश कश्यप के सांग ‘तलब़’ ने मचाया धमाल

Press Release

सीतामढ़ी जिला के गांव शाहपुर छौरहिया का रहने वाला है सिंगर सतीश कश्यप अपने माता-पिता से कुछ पैसे लेकर मुंबई में जाकर की म्यूजिक की तैयारी सतीश एक गरीब किसान के बेटे हैं और इनके पिता खेतीबाड़ी करते हैं उसी से परिवार चलता है।

सतीश के माता-पिता का उद्देश्य था कि मेरा बेटा एक अच्छा सिंगर बने और सतीश के पिता जी-जान से अपनी खेती में मेहनत से काम करने लगे और सतीश का हौसला बढ़ाने लगे इसके बाद सतीश इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करने लगा इनका कहना है कि अभी हम इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए है फिर भी जी जान से संघर्ष कर रहे हैं ।

सतीश का मानना है एक दिन हम बेस्ट सिंगर बनकर दिखाएंगे मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती है
फ़िलहाल अभी एक गाना इनका कवि मेलोडीज़ प्रोडक्शन हाउस से रिलीज़ हुआ जिसका नाम “तलब़”है

इस गाने को ख़ुद लिखे भी है और इसका तर्ज़ भी ख़ुद बनाए हैं और इसका म्यूज़िक रीतू ज़ेद किया है। और इस गाने को दर्शक लोग इतना प्यार दिए कि दो तीन दिन में मिलियन क्रॉस कर गया। और इस गाना का प्रोड्यूसर पंकज पाठक है जो कि लखनऊ से बिलौंग करते हैं।

-up18news