फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने दाखिल किया नामांकन पत्र, कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Politics

Agra: लोकसभा चुनावों के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में गुरुवार को 12 नामांकन पत्र जमा किए गए। समर्थकों के साथ पहुंचे प्रत्याशियों ने नामांकन में खूब दमखम दिखाया। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है।

अपर जिलाधिकारी (नगर) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ.जा.) में तीन नामांकन फार्म तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी में नौ नामांकन फार्म दाखिल किए गए।

गुरुवार को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने शक्ति प्रदर्शन कर पहले प्रतापपुरा में जनसभा की। इसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहे। जनसभा के बीच में ही भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे।

कैबिनेट मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक रहे प्रस्तावक

देश में आम चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आगरा में तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने तमाम मिथकों को तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने प्रतापपुरा स्थित द रमाडा ग्रांड में जनसभा की। इसके बाद नामांकन के लिए एमजी रोड होते हुए जुलूस के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने नामांकन दाखिल किया। प्रस्तावक के रूप में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाहा और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया रहीं।

बड़ी जीत का दावा

नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगरा जनपद की फतेहपुर सीकरी ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भाजपा का माहौल है। दूर-दूर तक कोई प्रत्याशी दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि 2019 में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक फतेहपुर सीकरी को 64.4% वोट प्राप्त हुआ था। इस बार भी नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए इस बार अधिक वोट प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी भी लोकसभा में 2019 से 2024 तक 4000 करोड़ की परियोजनाएं लागू की गई हैं। यही नहीं, हर घर नल, हर घर गंगाजल पहुंचाने का काम किया है। ऐसे कई काम कराए गए हैं, जो अभी तक नहीं हुए थे। सभी कामों को लेकर जनता पुनः भाजपा को एक बड़ी जीत दिलाएगी।

विरोध कि खबरों पर बोले यह सब विपक्ष की देन

राजकुमार चाहर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा में बहुत अच्छा काम किया है। जिस लोकसभा क्षेत्र में कभी पानी का संकट हुआ करता था, आज हर घर में गंगाजल पहुंच रहा है। 2024 को लेकर गांव गांव, बस्तियों और नगरों में हर्ष, उल्लास और खुशी का माहौल है। फतेहपुर सीकरी लोकसभा में 2024 में भाजपा रिकॉर्ड जीत करेगी। जब उनसे पूछा गया कि आप का गांव गांव विरोध हो रहा है। इसके जवाब में भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि यह सब विपक्ष की देन है।

भाजपा प्रत्याशी का कहीं भी कोई विरोध नहीं है, हर जगह स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2019 में कांग्रेस एवं विपक्ष की जमानत जब्त नहीं हुई थी, 2024 में कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष की जमानत जब्त होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश में माहौल है।

हताश और निराश हैं विपक्ष 

जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि भाजपा ने चुनाव से पहले ही 400 का नारा दे दिया है तो क्या ईवीएम में खेल किया गया है। इसके जवाब में भाजपा प्रत्याशी ने कहा के विपक्ष आज मुद्दाविहीन है। उन्होंने कहा कि इसी ईवीएम से कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक दलों की सरकारें बनी हैं। जो हताश है, जो निराशा है, जिनके पास कोई मुद्दे नहीं हैं। न ही कांग्रेस के पास कोई मुद्दा है और न ही समाजवादी पार्टी के पास कोई मुद्दा है।

-एजेंसी