महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी छोड़ी पार्टी

Politics

दरअसल, अशोक चव्हाण ने इस्तीफा देने से पहले आज सुबह विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि चव्हाण ने नार्वेकर से मुलाकात की और इस्तीफे की प्रक्रिया को समझा। चव्हाण यह कहकर नार्वेकर के कार्यालय से चले गए कि मैं फिर आऊंगा। इसलिए चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया। उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

एक दिन पहले हुई थी कांग्रेस की बैठक

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेनीथल्ला कल मुंबई में थे। मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में अशोक चव्हाण भी मौजूद थे। अब उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है।

चव्हाण के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ये नेता

राजनीति सूत्रों की माने तो बीजेपी नेता चव्हाण को राज्य में मंत्री पद देने के खिलाफ हैं इसलिए उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है। बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आज देर रात तक बीजेपी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। चव्हाण के साथ कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे और नसीम खान के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है।

-एजेंसी